दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 24, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 3:11 PM IST

ETV Bharat / sports

जिस बल्लेबाज को KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता, उसने T10 लीग में 7 मैचों में जड़े 29 छक्के

क्रिस लिन ने टी-10 लीग में अपनी बेहतरीन पारियों की बदौलत मराठआ अरेबियंस फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने खेले गए सात टी-10 मैचों में 29 छक्के जड़े दिए हैं. इस तरह उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी किए हैं.

CHRIS LYNN

अबु धाबी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने बीते दिनों उनकी टी-10 लीग की टीम मराठा अरेबियंस के खिलाड़ी क्रिस लिन की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई थी कि केकेआर ने उनको रिलीज क्यों कर दिया. क्रिस लिन की बदौलत मराठा अरेबियंस टी-10 लीग के फाइनल में पहुंच गई है.

देखिए वीडियो


क्रिस लिन ने टी-10 लीग में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सात मुकाबलों में 147 गेंदों का सामना किया और कुल 355 रन जड़ दिए जिससे वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मजेदार बात तो ये है कि उन्होंने सात मैचों में 29 चौके और 29 छक्के जड़े हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले वे अबुधाबी के खिलाफ मैच में शतक लगाने से चूक गए. अगर वे शतक बना लेते तो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाते.

क्रिस लिन का स्कोर

कलंदर्स के खिलाफ खेल कर उन्होंने 30 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमें चार चौके और छह छक्के शुमार हैं. बंगाल टाइगर्स के खिलाफ उन्होंने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 9 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए.दिल्ली बुल्स के के खिलाफ उन्होंने 89 रन बनाए. 33 गेंदों का सामना कर उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के जड़े. टस्कर्स के खिलाफ उन्होंने 61 रन बनाए. इस मैच में उन्होंने दो चौके और छह छक्के जड़े थे. वहीं उनकी सबसे शानदार पारी अबुधाबी के खिलाफ रही. 30 गेंदों में उन्होंने 90 रन बना लिए. जिसमें उन्होंने नौ चौके और सात छक्के जड़े.

क्रिस लिन

यह भी पढ़ें- HCA पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप तो अजहरुद्दीन ने रायडू के बारे में कही ये बात

20 रन उन्होंने कलंदर्स के खिलाफ बनाए. 12 गेंदों का सामना कर उन्होंने चार चौके जडे़. वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने दो गेंदों का सामना कर एक चौका जड़ा था.

Last Updated : Nov 24, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details