अबु धाबी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने बीते दिनों उनकी टी-10 लीग की टीम मराठा अरेबियंस के खिलाड़ी क्रिस लिन की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई थी कि केकेआर ने उनको रिलीज क्यों कर दिया. क्रिस लिन की बदौलत मराठा अरेबियंस टी-10 लीग के फाइनल में पहुंच गई है.
क्रिस लिन ने टी-10 लीग में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सात मुकाबलों में 147 गेंदों का सामना किया और कुल 355 रन जड़ दिए जिससे वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मजेदार बात तो ये है कि उन्होंने सात मैचों में 29 चौके और 29 छक्के जड़े हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले वे अबुधाबी के खिलाफ मैच में शतक लगाने से चूक गए. अगर वे शतक बना लेते तो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाते.