नई दिल्ली: वैक्सीन मैत्री पहल के हिस्से के रूप में कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में देशों की सहायता करने के उद्देश्य से मेड-इन-इंडिया कोविड-19 रोधी टीके पिछले सप्ताह जमैका पहुंचे. वैक्सीन मैत्री पहल की शुरुआत मालदीव से की गई. जिसके बाद भूटान, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजी गई.
गेल ने इंडिया इन जमैका के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ''मैं COVID-19 वैक्सीन जमैका को दान में देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी, भारत के लोग और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम इसकी सराहना करते हैं. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं जल्द ही भारत आऊंगा और एक बार फिर धन्यवाद."