नॉटिंघम : विश्वकप के पहले मैच में पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छक्कों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है.
विश्वकप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- 40 क्रिस गेल
- 37 एबी डिविलियर्स
- 31 रिकी पोंटिंग
- 29 ब्रैंडन मैकुलम
- 28 हर्शल गिब्स
- 27 सनथ जयसूर्या
- 27 सचिन तेंदुलकर
अपनी इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने लगातार छठा अर्धशतक पूरा किया और एक खास क्लब में जगह बना ली है. वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम पर है. जिन्होंने लगातार 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में लगातार 6 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले 8 खिलाड़ी हैं.