दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच जीतने के बाद गेल ने कहा 'यूनिवर्सल बॉस' के लिए खिताब जीतना चाहती है पंजाब टीम - राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच सोमवार को मुकाबला हुआ जिसमें पंजाब ने 14 रनों से बाजी मारी. जिसके बाद क्रिस गेल ने कहा,"टीम पंजाब में काफी युवा हैं जो मेरे लिए ट्रॉफी जीतेंगे."

gayle

By

Published : Mar 26, 2019, 10:10 AM IST

जयपुर : सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पंजाब ने 14 रनों से बाजी मारी. आपको बता दें कि क्रिस गेल के इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के जड़े थे. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली थी.

गेल ने जयपुर में बल्ले के साथ शुरुआत धीमी की हालांकि बाद में उनका बल्ला गरजने लगा. उन्होंने शानदार चौकों और छक्कों की बरसात कर दी थी. मैच जीतने के बाद क्रिस गेल ने कहा,"टीम पंजाब यूनीवर्सल बॉस के लिए आईपीएल जीतना चाहती है."

क्रिस गेल


उन्होंने आगे कहा,"पहला मैच जरूरी होता है और वो हमने जीत लिया. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही मैं अच्छे फॉर्म में हूं. मैं आईपीएल की अच्छी शुरुआत करना चाहता था , हमने पहला मैच जीत लिया है, ये एक अच्छी बात है. हम दिन पर दिन बेहतर हो रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details