जॉनेसबर्ग : विंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस गेल के टी-20 की बल्लेबाजी के कई दीवानें हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं कि हर क्रिकेटर का हर लीग शानदार ही रहे. हाल ही में हुए एमएसएल कैंपेन में उन्होंने अपनी छह पारियों में केवल 101 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने कहा,"अगर मैं दो या तीन मैचों में प्रदर्शन नहीं दे पाया तो क्रिस गेल टीम पर बोझ बन जाता है."
क्रिस गेल ने जताई निराशा, कहा- रन नहीं बना पाता तो नहीं मिलता सम्मान - chris gayle
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने मजांसी सुपर लीग में अपने खराब प्रदर्शन पर फ्रेंचाइजी और फैंस के बर्ताव को लेकर काफी निराश व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनको सम्मान नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें- युजी को भा गई रोहित शर्मा की एंकरिंग, किया ऐसा Tweet
गौरतलब है कि 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों की उन्हें आदत हो गई है. उन्होंने कहा,"खिलाड़ी, मैनेजमेंट, हेड ऑफ मैनेजमेंट, बोर्ड मेंबर्स, क्रिस गेल को कभी सम्मान नहीं मिला. एक बार अगर क्रिस गेल फेल हो जाता है तो ये उसके करियर का अंत है, वो अच्छा नहीं है, वो सबसे खराब खिलाड़ी बन जाता है. मैं अब इन सब बातों से ऊपर उठ चुका हूं और मैं ऐसी बातों के साथ जीता हूं."