दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिस गेल ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला! - विश्व कप

बारबाडोस: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

क्रिस गेल (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 17, 2019, 11:56 PM IST

वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले गेल, ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

गेल ने अब तक 284 वनडे मैचों में 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. ब्रायन लारा के नाम वनडे में 10,405 रन दर्ज हैं.

39 साल के गेल ने 2015 के विश्व कप में जिम्म्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी, जो वनडे में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

गेल की हाल में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.

गेल ने पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर जाने से मना कर दिया था. गेल ने देश के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details