यूनिवर्स बॉस विश्व कप की अपनी आखिरी पारी में फैंस को नहीं कर पाए खुश, देखें वीडियो - universe boss
जब 37 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल आज हेडिंग्ले मैदान पर बल्ला लेकर ओपनिंग के लिए उतरे तो फैंस को उम्मीद थी कि वो अपनी विश्व कप की आखिरी पारी जरूर यादगार बनाएंगे लेकिन अफसोस, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
gayle
लीड्स :इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप 2019 यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के फैंस जरूर याद रखेंगे. ये विश्व कप उनकी विदाई के लिए भी याद किया जाएगा. आज गेल ने विश्व कप की अपनी आखिरी पारी खेली. वे अपने फैंस खुश करने में कामयब न हो सके क्योंकि आज क्रिस गेल के बल्ले से तूफानी पारी नहीं निकली. लीड्स में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल 7 रन बनाए.
Last Updated : Jul 4, 2019, 11:58 PM IST