दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कई बार क्रिस गेल ने दिखाया है अपना धाकड़ खेल, उतार-चढ़ाव के बावजूद कायम किए अटूट IPL रिकॉर्ड्स - इंडियन प्रीमियर लीग

इस बात से कोई क्रिकेट फैन इनकार नहीं कर सकता कि क्रिस गेल ने उनका मैदान पर कितना मनोरंजन किया है. गेल से टीम को हमेशा से उम्मीदें रहती हैं. गेल का खेल सबको भाता है क्योंकि चौकों-छक्कों की बरसात करने में कभी पीछे नहीं हटते. हो सकता है कि इस सीजन का वे आज अपना पहला मैच खेल लें.

CHRIS GAYLE
CHRIS GAYLE

By

Published : Sep 27, 2020, 1:33 PM IST

हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. अब तक आईपीएल 2020 के आठ मैच खेले जा चुके हैं. हर टीम ने कम से कम एक मैच खेल लिया है. अब नौवां मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा. ये मैच केएल राहुल की नेतृत्व वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. ये मुकाबला इसलिए रोमांचक होगा क्योंकि ये मैच शारजाह में होने वाला है, ये मैदान अन्य मैदानों की तुलना में छोटा है, इसलिए आज इस मैदान पर पंजाब के स्टार पावर हिटर क्रिस गेल खेल सकते हैं. उनको निकोलस पूरन की जगह पर मौका मिल सकता है.

किंग्स इलेवन पंजाब

इस बात से कोई क्रिकेट फैन इनकार नहीं कर सकता कि गेल ने उनका मैदान पर कितना मनोरंजन किया है. गेल से टीम को हमेशा से उम्मीदें रहती हैं. गेल का खेल सबको भाता है क्योंकि चौकों-छक्कों की बरसात करने में कभी पीछे नहीं हटते.

एक दशक में तीन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं गेल

आईपीएल से जुड़े हुए गेल को एक दशक हो गया है. वे साल 2009 से लेकर 2019 तक आईपीएल खेले. इस सीजन भी वे आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक केएल राहुल ने उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. हो सकता है कि राजस्थान के खिलाफ मैच में 41 वर्षीय गेल को खेलने का मौका मिल जाए.

क्रिस गेल (केकेआर)

साल 2009 और 2010 वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उस टीम में रहते हुए उनका एवरेज 35 से भी कम का था इसलिए केकेआर ने उनको टीम से बाहर कर दिया. केकेआर से बाहर होने के बाद उनको आरसीबी ने टीम में जगह दी. आरसीबी में रहते हुए उन्होंने बेहद उम्दा खेला. साल 2011 से लेकर 2017 तक उन्होंने आरसीबी की ओर से न सिर्फ रन बनाए बल्कि उन्होंने खूब सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.

अगर गेल के आईपीएल का ग्राफ देखें तो केकेआर के लिए वे फायदेमंद साबित नहीं हुए थे. आरसीबी के लिए उन्होंने कई करिश्मे किए लेकिन जब समय के साथ उनकी स्ट्राइक रेट कम होने लगी तो वे आरसीबी से बाहर हो गए. फिर पंजाब के लिए उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन अब इस साल केएल राहुल की कप्तानी में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये देखना होगा.

क्रिस गेल (आरसीबी)

यूनिवर्स बॉस के धाकड़ रुकॉर्ड्स, जो आज तक है कायम

  • आरसीबी के लिए गेल ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली. ये साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ पारी खेली थी.
  • 326 छक्कों के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 215 छक्के लगाए हैं.
  • लगातार दो सीजन (2011 और 2012) में ऑरेंज कैप मिली.
  • एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17) जड़ने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है.
  • 6 शतकों के साथ गेल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.
  • साथ ही गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेजी से शतक जमाया है. उन्होंने 30 गेंदों का सामना कर ये मुकाम हासिल किया.
    क्रिस गेल

अब हैं पंजाब की जान

गौरतलब है कि क्रिस गेल दो साल से किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं. रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में उन्होंने 2018 में एक शतक जमाया था. साल 2019 में वे 99 रन बना कर नाबाद रहे थे. हालांकि पंजाब ने 'ऑलराउंडर' गेल को एक बल्लेबाज के तौर पर ही टीम में रखा है. दो साल से वे टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने एक ओवर भी नहीं डाला.

केएल राहुल और क्रिस गेल

आपको बता दें कि ये किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा मुकाबला है और राजस्थान रॉयल्स का ये दूसरा मुकाबला होगा. पंजाब ने एक मैच गंवाया और दूसरे में जबरदस्त वापसी कर मैच जीता. इस जीत का श्रेय कप्तान केएल राहुल का जाता है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला गया पहला मैच ही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ था जो उन्होंने जीता था. चेन्नई के खिलाफ कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया था. मजे की बात तो ये रही कि दोनों की टीमों ने अपने पिछले मैच में विपक्षी टीम को 200+ रनों का लक्ष्य दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details