सेंट जॉन्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज टीम का ऐलान किया है. इस टीम में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को जगह नहीं मिली है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिस गेल के जगह न बना पाने का कारण ये है कि बीते कुछ सालों में 39 वर्षीय क्रिकेटर ने खुद को टी-20 और वनडे क्रिकेट तक ही सीमित कर लिया है. इससे वे रेड बॉल क्रिकेट से दूर हो गए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था.
103 टेस्ट मैच खेल चुके क्रिस गेल ने विश्व कप के दौरान इस बात की ओर इशारा किया था कि वे जल्द ही एक टेस्ट मैच खेल कर अपने टेस्ट करियर का अंत कर देंगे. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में गेल ने 7214 रन बनाए हैं. उनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रनों का रहा है.
यूनिवर्स बॉस को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था. विश्व कप के दौरान उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया था कि वे जल्द ही एक टेस्ट मैच खेल कर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर देंगे.
GAYLE
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज ने घोषित की टीम
वेस्टइंडीज-ए टीम के कप्तान शामराह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है. कॉर्नवॉल की तरह ब्रूक्स ने भी अब तक मेजबान टीम के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
टीम :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, डैरेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच.