दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गेल द्वारा लगाए गए आरोपों से मैं काफी हैरान हूं : सरवन - कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रामनरेश सरवन ने अपने पूर्व साथी क्रिस गेल द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है.

Former West Indies cricketer Ramnaresh Sarwan
Former West Indies cricketer Ramnaresh Sarwan

By

Published : May 1, 2020, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : क्रिस गेल ने कहा था कि सरवन के कारण ही कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका तालावाज ने उन्हें बाहर कर दिया है. एक क्रिकेट वेबसाइट के फेसबुक पेज पर सरवन के हवाले से लिखा गया है, "मैं जमैका तालावाज में गेल का चयन नहीं किए जाने के फैसले में किसी तरह की संलिप्ता से इनकार करता हूं."

कई लोगों के करियर को बचाने के लिए मैं जवाब दे रहा हूं

पूर्व क्रिकेटर रामनरेश सरवन और क्रिस गेल

उन्होंने कहा, "उस वीडियो में, उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं, कई लोगों के नाम और सम्मान को खराब करने की कोशिश की है." उन्होंने कहा, "मैं गेल द्वारा आरोप लगाए जाने के कारण जवाब नहीं दे रहा हूं बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि मुझे लगता है कि पब्लिक रिकार्ड में चीजें होनी चाहिए, साथ ही कई लोगों के चरित्र और करियर को बचाने के लिए मैं जवाब दे रहा हूं."

मैं इन आरोपों से काफी हैरान हूं

गेल ने सरवन को लेकर कहा था कि वो सांप हैं और ये भी कहा था कि वो कोरोनावायरस से भी बुरे हैं.

सरवन शामिल नहीं हैं

जमैका तालावाज लोगो

सरवन ने कहा, "मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं गेल के साथ मेरे करियर की शुरुआत से खेला हूं. मैंने हमेशा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, एक साथी और सबसे अहम एक करीबी दोस्त के तौर पर उनका सम्मान किया है. इसलिए मैं इन आरोपों से काफी हैरान हूं."

फ्रेंचाइजी ने भी कहा है कि गेल को रिटेन ना करने के फैसले में सरवन शामिल नहीं हैं. फ्रेंचाइजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "गेल ने कई ऐसे मौके दिए जिससे उन्हें रिटेन नहीं किया जा सका. सच्चाई यह है कि ये फैसला मालिकों और प्रबंधन ने मिलकर लिया है जिसमें रामनेरश सरवन शामिल नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details