ढाका :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस गेल मैदान में तो बल्ले और गेंद के साथ बेस्ट हैं हीं लेकिन मैदान के बाहर भी उनके चर्च खूब होते हैं. ये बात सब जानते हैं कि गेल को डांस करना बहुत पसंद है, जहां उनको मौका मिलता है वे डांस करते हैं. मैदान और मैदान के बाहर भी वे मस्तमौला मिजाज में रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डांसर्स के साथ पब में मस्ती कर रहे हैं.
40 वर्षीय गेल ने जिस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है वो वीडियो ढाका के एक पब का है. आपको बता दें कि गेल इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) खेलने के लिए ढाका पहुंचे हैं. हालांकि कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि ये वीडियो जमैका का है.
Video : क्रिस गेल ने डांस फ्लोर पर मचाई धूम, डांसर्स के साथ जमकर नाचे - chris gayle
क्रिस गेल ने ढाका के एक पब में डांस किया जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
क्रिस गेल
यह भी पढ़ें- TikTok पर आए 'यूनिवर्सल बॉस' गेल
इतना ही नहीं गेल अब उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़े हैं. हालांकि ये निश्चित नहीं है कि गेल टिकटॉक पर क्या करेंगे, लेकिन उन्होंने जो पहला वीडियो पोस्ट किया है, उससे लगता है कि वो टिकटॉक स्टार के रूप में ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं.