अबु धाबी :राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बीच किंग्स इसेवन पंजाब के स्टार हिटर क्रिस गेल 99 रन बना कर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. शतक बनाने से चूकने के बाद आउट होते ही गेल ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया था. इस बात के लिए उन पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा. उन्होंने ऐसा कर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल में पांच बार 99 के फेर में पड़े हैं बल्लेबाज
क्रिस गेल ने 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसके बावजूद में पंजाब ने सात विकेट से मैच गंवा दिया था. आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होते ही उन्होंने अपना बल्ला हवा में उछाल कर फेंक दिया. आईपीएल ने जारी किए बयान में कहा, "गेल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 ऑफेंस 2.2 का उल्लंघन किया है और वे अपना गलती भी मनाती है. कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 ब्रीच के लिए मैच रेफरी ने फैसला ले लिया है."