'मैं अभी भी दुनिया का बॉस हूं और उसे कोई नहीं बदल सकता' - विश्व कप
हैदराबाद : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे. मालूम हो कि क्रिस गेल ने कहा है कि वो दुनिया के महानतम क्रिकेटर हैं. वो चाहते हैं कि उनके देश के युवाओं को मौका मिलना चाहिए.
gayle
क्रिस गेल विश्व कप 2019 की ट्रॉफी जीत कर अपने ओडीआई करियर पर हमेशा के लिए पूर्णविराम लगना चाहते हैं. गेल ने कहा है कि वो दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर हैं जो वो हमेशा रहेंगे. लेकिन वनडे करियर तो खत्म होना ही है. 30 मई से इंग्लैड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप ही उनके वनडे करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा.
गेल ने कहा- मैं विश्व कप के बाद संन्यास लेकर वनडे करियर का अंत करूंगा. मैं यूवाओं को वनडे टीम में देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि टीम के युवा खिला़डी विश्व कप जीत कर मुझे दें और उसके लिए मैं भी पूरी मेहनत करूंगा. कैरेबियाई दिग्गज ने साल 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने से संभावना से इंकार किया है.
अपनी फिटनेस से खुश गेल ने कहा कि वो क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने वजन भी कम किया है. वो मैदान में युवाओं को फिटनेस में टक्कर दे सकते हैं.