दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गेल ने फिर अपनी तारीफों के कसीदे पढ़े, कहा- बटलर मुझसे बेहतर नहीं

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल खुद को यूनिवर्सल बॉस बताते हैं.

gayle

By

Published : Feb 28, 2019, 3:44 PM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल खुद को यूनिवर्सल बॉस बताते हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी तारीफों के पुल बांधे हैं. बता दें कि विंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने विंडीज को 419 रनों का लक्ष्य दिया था. इस बड़े टार्गेट को देने में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का अहम योगदान था.


उन्होंने विंडीज के खिलाफ 77 गेंदों में 150 रन बनाए थे. उसके बाद विंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी ओर से क्रिस गेल ने 162 रनों का शानदार पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. जब गेल से पूछा गया कि वो बटलर की पारी के बारे में क्या कहना चाहेंगे तो गेल ने उनके बारे में कुछ कहने के बजाए अपनी तारीफ करनी शुरू कर दी थी.

इसके बाद गेल ने कहा,"बटलर बहुत अच्छे हैं लेकिन मैं दुनिया का बेस्ट स्ट्राइकर्स हूं और वो इस मामले में मेरे आसपास भी नहीं हैं." कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद को यूनिवर्सल बॉस बताया था. जब उनसे पूछा गया कि वो खुद को यूनिवर्सल बॉस क्यों कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्होंने दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.

बता दें कि विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल भारत के आईपीएल, पाकिस्तान के पीएसएल, विंडीज के सीपीएल, ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग, बांग्लादेश के बीपीएल में शानदार प्रदर्शन देते हुए वो टी-20 के बादशाह के रूप में उभरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details