दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'यूनिवर्स बॉस' बने विश्व कप के लिए टीम विंडीज के उपकप्तान - वर्ल्ड कप

विंडीज क्रिकेट ने क्रिस गेल को विश्व कप के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का उपकप्तान घोषित किया है.

gayle

By

Published : May 7, 2019, 9:51 AM IST

सेंट जॉन्स : 30 मई से शुरू हो रहे इंग्लैड और वेल्स में विश्व कप 2019 के लिए वेस्ट इंडीज के स्क्वैड की घोषणा पहले ही कर दी गई थी लेकिन विंडीज क्रिकेट ने अपनी टीम के लिए उपकप्तान के नाम की भी घोषणा कर दी है. जेसन होल्डर के नेतृत्व वाली टीम विंडीज के उपकप्तान और कोई नहीं बल्कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को बनाया गया है.

विंडीज क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट

साथ ही आयरलैंड ट्राइ सीरीज के लिए भी शाई होप को उपकप्तान बनाया है. क्रिस गेल ने उपकप्तान बनने के बारे में कहा,"विंडीज के लिए कहीं भी किसी भी टूर्नामेंट में खेलना गर्व की बात होती है. बतौर सीनियर खिलाड़ी ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कप्तान को सपोर्ट करूं और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी सपोर्ट करूं."

यह भी पढ़ें- आज बार्सिलोना के खिलाफ नहीं खेलेंगे लिवरपूल के ये स्टार खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा,"ये विश्व कप हो सकता है बहुत बड़ा और अच्छा हो, इससे हमें बहुत उम्मीदें हैं और मुझे पता है कि हम विंडीज के लोगों के लिए अच्छा ही करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details