नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर को लगता है कि क्रिस गेल और मुजीब जादरान को जल्द ही अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि टीम इन दोनों को उस समय नहीं लाना चाहती जबकि इंडियन प्रीमियर लीग प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए प्रत्येक मैच जीतना जरूरी होगा.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को टूर्नामेंट में अब तक जूझना पड़ा है और उसने पांच में से चार मैच गंवाए हैं. डेथ ओवरों की गेंदबाजी की टीम सबसे बड़ी चिंता है.
जाफर ने कहा कि अब तक उनका अभियान निराशाजनक रहा है लेकिन चीजों को बदलने के लिए सिर्फ एक या दो मैचों की जरूरत है. इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि ऐसा करने के लिए टीम में जितने मैच विजेता रहेंगे उतना बेहतर रहेगा. गेल और मुजीब दोनों को मौजूदा सत्र में खेलने का मौका नहीं मिला है.
जाफर ने कहा, "ऐसा जल्द ही होना चाहिए. जैसा कि मैंने कहा, बाद में करने से बेहतर है कि इसे पहले कर लिया जाए. हम उन्हें उस समय नहीं उतारना चाहते जब प्रत्येक मैच जीतना जरूरी हो. उम्मीद करते हैं कि ये खिलाड़ी जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे."
जाफर ने कहा कि वेस्टइंडीज के 41 साल के दिग्गज गेल काफी अच्छी लय में हैं. उन्होंने कहा, "क्रिस पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है और मैदान में उतरने को लेकर उत्सुक है, वह काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहा है और नेट्स पर काफी अच्छा लग रहा है."