हैदराबाद : काफी समय से टीम इंडिया के टेस्ट के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की आलोचना हो रही थी. केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे लंबी पारी खेलने में हर बार फेल हो रहे हैं.
पिछले काफी समय से वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं. यहां तक कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ लोकेश राहुल 4 पारियों में 101 रन बना पाए थे.
अब टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा ! - KL rahul
मुख्य चयनकर्ता एम एसके प्रसाद ने कहा है कि रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया सलामी बल्लेबाज बनाया जा सकता है. रोहित के पास ओपनिंग का मौका इसलिए भी है क्योंकि केएल राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने में असफल रहे हैं.
यह भी पढ़े- ट्रैक एशिया कप के पहले दिन भारत ने जीते चार स्वर्ण सहित 12 पदक
माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं. रोहित शर्मा अभी तक टेस्ट क्रिकेट में बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन खेले हैं.
रोहित शर्मा के पास खुद को ओपनिंग बल्लेबाज साबित करना का मौका इसलिए भी है, क्योंकि केएल राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने में असफल रहे हैं.
हालांकि, मयंक अग्रवाल ने थोड़ा बहुत अच्छा करने की कोशिश की है, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं.