दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुजारा की 2 साल की बेटी अपने पापा को देगी 'पेनकिलर', गाबा में शरीर पर लगी थी 11 गेंदें - cheteshwar pujara latest news

पुजारा को दो साल की बेटी अदिति ने कहा, "जब वो घर आएंगे तब उनको जहां भी चोट लगी हैं, मैं उनको वहां किस करूंगी और वो ठीक हो जाएंगे."

cheteshwar pujara
cheteshwar pujara

By

Published : Jan 21, 2021, 4:36 PM IST

हैदराबाद :भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के 'वॉल' यानी चेतेश्वर पुजारा ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के पेसर्स के सामने डट कर खड़े रहे थे. गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की थी कि उनको जल्द से जल्द पेवेलियन भेजें लेकिन ऐसा हो न सका. गेंदबाज उनके शरीर पर गेंद मार रहे थे. ये सब देख उनकी दो साल की बेटी अदिति ने एक प्यारी बात कही है.

पुजारा को 11 बार शरीर पर गेंद लगी और कई बार फीजियो मैदान में आ रहा था. पुजारा की पत्नी ने अपने दो साल की बेटी के आंख बंद कर दिए थे जब टीवी पर पुजारा पर चोट लग रही थी. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्स उनको गेंद मार रहे थे. अदिति ने कहा, "जब वो घर आएंगे तब उनको जहां भी चोट लगी हैं, मैं उनको वहां किस करूंगी और वो ठीक हो जाएंगे."

आपको बता दें कि इस बात पर पुजारा ने कहा, "जब वो कहीं गिर जाती है तब मैं उसके साथ यही करता हूं, इसलिए उसको लगता है कि किस करने से चोट ठीक हो जाता है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के तुरंत बाद एलेक्स कैरी ने मचाया धमाल, BBL में जड़ा शतक

उन्होंने आगे कहा, "शुरू से ही मैंने पेन किलर्स लेने की आदत नहीं लगाई इसलिए दर्द हो सह लेता हूं. लंबे समय से अगर आप खेलते हो तो इसकी आदत हो जाती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details