नई दिल्ली:भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को लंबे अंतराल के बाद ट्रेनिंग पर वापसी की. उनके साथ जयदेव उनादकत और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने भी तीन महीने के बाद अभ्यास शुरू किया.
मार्च में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद पहली बार टीम के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. पुजारा पेसर उनादकत, बल्लेबाज अर्पित वसावडा और मीडियम पेसर प्रेरक मांकड़ के साथ राजकोट के बाहरी इलाके में स्थित अपनी अकैडमी में अभ्यास कर रहे हैं.
देश के बड़े शहरों की तुलना में राजकोट में कोविड-19 महामारी का असर कम है. यहां अब तब इस बीमारी के 185 मामले आए हैं.
बंगाल के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे वसावडा ने कहा, "हम लगभग 10 दिनों से अभ्यास कर रहे हैं. हम हालांकि लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे, लेकिन नेट पर अभ्यास का कोई विकल्प नहीं था. प्रैक्टिस करते समय सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं."
भारतीय टीम के साथ चेतेश्वर पुजारा पेशेवर क्रिकेटरों को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए चार से छह सप्ताह की आवश्यकता होगी, लेकिन गेंदबाजों के लिए यह अधिक मुश्किल होगा क्योंकि लंबे ब्रेक के बाद उनके चोटिल होने का खतरा अधिक होगा.
पुजारा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "वापसी कर रहा हूं... पहले लग रहा था कि काफी लंबा समय हो गया लेकिन जैसे ही बल्लेबाजी अभ्यास के लिए तैयार हुआ, लगा जैसे कल की ही बात हो."
उन्होंने कहा, "जेडी भाई (उनादकत) भी अब हमारे साथ अभ्यास कर रहे हैं और नेट पर अपना समय बढ़ा रहे हैं. वह गेंद पर लार के इस्तेमाल के बिना गेंदबाजी (आईसीसी ने हाल ही में लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है) कर रहे हैं."
वसावड़ा ने कहा, "शुरुआत में हम 10-15 मिनट का अभ्यास करते थे लेकिन धीरे-धीरे हमने अपना समय बढ़ाया. आपको लय पाने के लिए कुछ समय चाहिए होता है, अब स्थिति सामान्य है."
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अगस्त से शुरू होने वाला घरेलू सत्र और आगे बढ़ सकता है. पुजारा की अगली बड़ी परीक्षा दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है.