सिडनी : भारतीय टीम पिछली बार 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी और इस जीत के सूत्रधार श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 521 रन बनाए थे. इसमें उनके नाम तीन शतक शामिल था और अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और पुजारा ने इस सीरीज की तैयारियों के लिए गुरुवार से अपना अभ्यास शुरू कर दिया. पुजारा ने नेट्स गेंदबाजों की गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इन नेट्स गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्चिन भी शामिल हैं, जो भारतीय टीम के साथ दौरा कर रहे हैं.