राजकोट :भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में मदद करने का फैसलाकिया है.
पुजारा ने एक बयान को ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, "मैंने और मेरे परिवार ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है और उम्मीद है कि आप भी करेंगे. हम सभी पेशेवर स्वास्थ कर्मियों, पुलिस, महिलाओं और उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जो इस मुश्किलसमय में देश और इंसानियत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."
पुजारा के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों ने भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाया है.
चेतेश्वर पुजारा चाहते हैं सभी देशवासी घर पर रहें क्योंकि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई घर पर रहकर ही जीती जा सकती है. पुजारा उन शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के तरीकों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉल में हिस्सा लिया था. देश में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है.