दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: क्रिकेटर्स ने अपने जूनियर्स को U-19 विश्व कप फाइनल से पहले दिए खास संदेश!

बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें सीनियर टीम के खिलाड़ियों ने अंडर-19 टीम के लिए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच से पहले 'गुड लक' का संदेश भेजा है.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

By

Published : Feb 8, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:44 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने रविवार को खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खास मेसेज भेजे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट की है जिसमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर और ऋद्धिमान साहा भारतीय टीम को बेस्ट विशेज देते दिख रहे हैं.

साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. रविवार को भारतीय टीम को बांग्लादेश से भिड़ना है. जहां टीम इंडिया पांचवीं बार चैंपियन बनना चाहेगी वहीं पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली बांग्लादेश टीम भी अपनी पहली ट्रॉफी के लिए जी-जान लगा देगी.
यशस्वी जयसवाल
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने कहा,"पहले तो मैं अंडर-19 टीम को बधाई देना चाहता हूं कि वे फाइनल में पहुंचे. तुम लोगों ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है. अपना नेचुरल गेम खेलो और फाइनल का प्रेशर मत लो. मुझे पता है कि तुम लोग कप जरूर घर लाओगे."विजय शंकर ने कहा,"तुम लोगों को विश्व कप फाइनल के लिए गुड लक. ये बहुत बड़ा ईवेंट है और इसे एंजॉय करना."
भारत बनाम बांग्लादेश
ऋद्धिमान साहा ने कहा,"अंडर-19 ब्वॉयस, ऑल द बेस्ट. जैसा आप खेलते आए हैं वैसा ही खेलिए."

यह भी पढ़ें- ऑकलैंड वनडे: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

अंजिक्य रहाणे ने कहा,"न्यूजीलैंड से अपने अंडर-19 के लड़कों को सपोर्ट कर रहे हैं. बस इतना कहना चाहता हूं कि जैसा खेल रहे थे वैसा ही खेलिए और हम सब आपको सपोर्ट कर रहे हैं पूरा देश आपको सपोर्ट कर रहा है."

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details