चेन्नई : सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के बारे में एक बात तेजी से फैल गई थी. कहा जा रहा था कि 2021 में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स छोड़ सकते हैं. इस बात पर फ्रेंचाइजी सीएसके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बात पर ट्वीट कर लिखा- नहीं, देश को पता है.
आपको बता दें कि फ्रेंचाइजी ने एक न्यूज आर्टिकल पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उस आर्टिकल की सुर्खी थी - क्या धोनी सीएसके को छोड़ना चाहते हैं? पूर्व कप्तान विरोधी टीम से आईपीएल 2021 में जुड़ सकते हैं.
धोनी के CSK छोड़ने की बात आई सामने तो फ्रेंचाइजी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमएस धोनी के फ्रेंचाइजी छोड़ना वाली बात पर साफ किया है कि वे कहीं नहीं जा रहे और ये बात पूरा देश जानता है.
CSK
यह भी पढ़ें- पंत खुद पर गैरजरूरी दबाव बढ़ा रहे हैं, वे अपने क्षमताओं पर विश्वास करें : एमएसके प्रसाद
धोनी इसी साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम की जर्सी पहनी थी, लेकिन तब से वह आराम के नाम से टीम से बाहर हैं.उनके सन्यास को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. वहीं ऋषभ पंत की विफलता ने धोनी की वापसी पर भी लोगों का ध्यान खींचा है.