हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में चेन्नई की टीम रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के दम पर नौ विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही. चेन्नई ने 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर 154 रन बनाए. फॉफ डु प्लेसिस ने 34 गेंद में 48 रन बनाए. गायकवाड़ ने 49 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. वहीं अंबाती ने 30 गेंद में 30 रन बनाए.
चेन्नई ने पंजाब की उम्मीदों पर फेरा पानी, अपने आखिरी मैच में पंजाब को नौ विकेट से हराया - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया है.
पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन को एकमात्र सफल मिली. इस हार के बाद पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं, चेन्नई ने जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
पंजाब की टीम के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 62 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा कप्तान लोकेश राहुल ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 26 रनों का योगदान दिया. चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.