दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 12: आखिरी गेंद पर सैंटनर के छक्के से जीती चेन्नई सुपर किंग्स - मिशेल सैंटनर

आईपीएल के एक बेहद ही रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में चार विकेट से हरा दिया. राजस्थान की ओर से दिए गए 152 रनों के लक्षय का पिछा कर चेन्नई की टीम ने मैच के आखिरी गेंद पर ये मुकाबला जीता. मैच के हीरो रहे मिशेल सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का मार अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.

मिशेल सैंटनर

By

Published : Apr 12, 2019, 12:55 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 12:46 PM IST

जयपुर: मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया.

देखिए वीडियो

चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रनों पर सीमित कर दिया. वहीं राजस्थान के गेंदबाजों ने भी चेन्नई को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी मेहनत कराई लेकिन चेन्नई ने छह विकेट खोते हुए आखिरी गेंद पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही धोनी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. एमएस धोनी आईपीएल में बतौर कप्तान 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

महेंद्र सिंह धोनी


सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी. रवींद्र जडेजा (नाबाद 9) ने निर्णायक ओवर फेंकने आए बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर छक्का मारा. अगली गेंद नो बॉल हो गई और इस पर एक रन भी आया. महेंद्र सिंह धोनी (58) स्ट्राइक पर थे. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लिए लेकिन अगली गेंद पर स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया. चौथी गेंद पर मिशेल सैंटनर ने दो रन लिए. इस गेंद पर बावल हुआ क्योंकि चेन्नई का कहना था कि ये गेंद कमर से ऊपर थी इसलिए नो बॉल करार दी जानी चाहिए थी. इसी कारण धोनी भी मैदानी अंपायरों से बहस करने के लिए मैदान पर आ गए. लेकिन अंपायरों ने फैसला नहीं बदला. पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने दो रन लिए. आखिरी गेंद पर जीतने के लिए चार रन की जरूरत थी, यहां अगली गेंद वाइड हो गई. अब आखिरी गेंद पर तीन रन की दरकार थी सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई.

मिशेल सैंटनर



शुरुआत में ही लड़खड़ा गई चेन्नई

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. उसने अपने चार विकेट महज 24 रनों के स्कोर पर ही खो दिए थे. पहले शेन वाटसन (0) आउट हुए. उनके बाद सुरेश रैना (4), फाफ डु प्लेसिस (7) और फिर केदार जाधव (1) पवेलियन लौट लिए. ये चार विकेट गिराने में राजस्थान की फिल्डिंग ने अहम किरदार निभाया. रैना, जोफ्रा आर्चर की सीधी थ्रो पर रन आउट हुए तो वहीं जाधव को स्टोक्स ने गली पर बेहतरीन कैच लेकर मैदान से बाहर भेजा.

राजस्थान रॉयल्स


धोनी और अंबाती रायडू ने मोर्चा संभाला

यहां से फिर कप्तान धोनी और अंबाती रायडू ने मोर्चा संभाला और टीम को संकट से उभरने की कोशिश की. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को मैच में बनाए रखा. रायडू 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 119 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 47 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. धोनी ने 43 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली.

रवींद्र जडेजा ने चार गेंदों पर एक छक्के की मदद से अहम नौ रन बनाए और नाबाद लौटे. सैंटनर भी तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेन्नई के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों की नहीं चली

इससे पहले, राजस्थान के स्टार बल्लेबाज ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

कप्तान अजिंक्य रहाणे (14) और जोस बटलर (23) ने टीम को तेज शुरुआत दी. लेकिन ये दोनों टीम को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और 31 के कुल स्कोर पर दीपक चाहर ने रहाणे के पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा. बटलर भी 47 के कुल स्कोर पर शार्दूल ठाकुर का शिकार हो गए.

चोट से वापसी करने के बाद इस मैच में उतरे संजू सैमसन सिर्फ छह रन ही बना सके. उन्हें 53 के कुल स्कोर पर मिशेल सैंटनर ने पवेलियन भेजा. राहुल त्रिपाठी (10) एक बार फिर विफल रहे. जडेजा ने उन्हें केदार जाधव के हाथों कैच कराया.

चेन्नई सुपर किंग्स

69 रनों पर अपने चार विकेट खोने वाली राजस्थान की उम्मीदें अब स्टीवन स्मिथ से थीं, लेकिन ये बल्लेबाज भी तेजी से रन बनाने की कोशिश में सीमा रेखा के पास रायडू के हाथों लपका गए. स्मिथ का विकेट 78 के कुल स्कोर पर गिरा.

बेन स्टोक्स ने संयम भरी पारी खेलने की कोशिश, लेकिन जब उन्हें लगा कि गियर बदलने चाहिए तब वो एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और दीपक की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 26 गेंदों पर एक चौके की मदद से 28 रन बनाए. पदार्पण कर रहे रियान पराग सिर्फ 16 रन ही बना सके.

गोपाल ने आखिरी ओवर में 18 रन लेकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. उनके साथ जोफ्रा आर्चर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे.

चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर, दीपक और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. मिशेल सैंटनर ने एक विकेट लिया.

Last Updated : Apr 12, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details