हैदराबाद :हर साल एक मई को दुनिया के कई देशों मेंअंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जा जाता है. इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूरदिवस भी कहा जाता है. ये दिन पूरी तरह से श्रमिकों को समर्पित है. इस खास दिन परआईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडिल सेशेयर किया है. इस वीडियो में ग्राउंड्समैन के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं.
सीएसके का ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिनसोशल मीडिया पर ये फैंस का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में धोनी ग्राउंड्समैन को इनाम देते हुए दिख रहे हैं. ग्राउंड्समैन भी धोनी के हाथों इनाम पा कर काफी खुश हैं और आखिर उनके साथ एक तस्वीर भी क्लिक करवाते हैं.