रांची :कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों में कैद हैं और परिवार को सारा वक्त दे रहे हैं. कई खिलाड़ी तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वहीं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ समय काट रहे हैं. धोनी इस वक्त रांची स्थित अपने घर में हैं.
इस बात से कोई अंजान नहीं है कि धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, वो ज्यादा पोस्ट भी नहीं डालते. हालांकि उनकी पत्नी साक्षी अक्सर धोनी की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. साक्षी ने धोनी एक वीडियो बनाया जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.