दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK ने शेयर किया कमाल का वीडियो, माही और जीवा कुत्ते को करवा रहे हैं कैचिंग की प्रेक्टिस -  एमएस धोनी

एमएस धोनी और जीवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों अपने पालतू कुत्ते को कैचिंग की प्रैक्टिस करवा रहे हैं.

dhoni
dhoni

By

Published : May 5, 2020, 8:31 PM IST

रांची :कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों में कैद हैं और परिवार को सारा वक्त दे रहे हैं. कई खिलाड़ी तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वहीं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ समय काट रहे हैं. धोनी इस वक्त रांची स्थित अपने घर में हैं.

एमएस धोनी

इस बात से कोई अंजान नहीं है कि धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, वो ज्यादा पोस्ट भी नहीं डालते. हालांकि उनकी पत्नी साक्षी अक्सर धोनी की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. साक्षी ने धोनी एक वीडियो बनाया जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


धोनी के इस वीडियो में वो अपनी बेटी जीवा के साथ बगीचे में बैठे हैं. जीवा अपने पालतू कुत्ते को कैचिंग की प्रैक्टिस करवाने को कहती है और फिर धोनी ऐसा करना शुरू कर देते हैं. धोनी हवा में गेंद उछालते हैं और उनका कुत्ता उसे लपकने की कोशिश करता है.

वो कई बार ऐसा करने में कामयाब हो जाता है लेकिन कई बार कैच छूट जाता है. वीडियो बनाती साक्षी माही को टोक देती हैं. वो कहती हैं कि वे बहुत ऊपर गेंद फेंक रहे हैं इसलिए कुत्ता गेंद कैच नहीं कर पा रहा.




गौरतलब है कि धोनी पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर हैं. इतने लंबे समय से वो कोई क्रिकेट मैच नहीं खेले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details