दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाकी टीमों से पहले यूएई पहुंचेगी चेन्नई सुपरकिंग्स: रिपोर्ट - इंडियन प्रीमियर लीग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही यूएई लैंड कर जाएगी, जबकि बाकी टीमें अगस्त के तीसरे सप्ताह में यूएई पहुंचेगी.

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

By

Published : Jul 26, 2020, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:बहुचर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. इससे पहले इस लीग का आयोजन 19 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन बार की चैंपियन और पिछले सीजन की उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही यूएई लैंड कर जाएगी, जबकि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और बाकी आईपीएल टीमें अगस्त के तीसरे सप्ताह में यूएई पहुंचेगी.

महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी अगस्त के दूसरे हफ्ते में यूएई पहुंचकर अभ्यास शुरू कर देंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग

सीएसके टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनके खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से घर पर हैं और वह उन्हें इतने लंबे ब्रैक के बाद क्रिकेट से तालमेल बैठाने में कुछ समय चाहिए.

इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमएस धोनी ने अभ्यास शुरू कर दिया था, जहां उन्होंने जमकर पसीना बहाया था. इससे पहले एमएस धोनी को आईपीएल के लिए इतनी तैयारी करते हुए नहीं देखा गया था, हालांकि बाद में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए ये अभ्यास सत्र कैंसिल कर दिया गया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स

बता दें कि इस लीग की शुरुआत और फाइनल मैच की तारीख भले घोषित कर दी गई हैं लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि इस टी20 लीग का आगाज 19 सितंबर को यूएई में होगा, जबकि फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें आईपीएल के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग

गौरतलब है कि अगर इस साल इंडियन प्रमीयिर लीग (आईपीएल) का आयोजन नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को करीब 4000 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details