दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK के कप्तान एमएस धोनी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव, चेन्नई में शिविर में लेंगे हिस्सा - धोनी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. धोनी अब आईपीएल के 13वें सीजन से पहले शुक्रवार को एक सप्ताह के कैम्प के लिए चेन्नई पहुंचेंगे.

Chennai Super Kings captain MS Dhoni
Chennai Super Kings captain MS Dhoni

By

Published : Aug 13, 2020, 10:40 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 के कारण इस साल आईपील का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. क्रिकेट के मैदान से लंबे समय से दूर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण से पहले एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह

एक समाचार एजेंसी को एक सूत्र ने बताया कि धोनी ने रांची के एक अस्पताल में टीम के साथी मोनू कुमार सिंह के साथ शिविर में शामिल होने से पहले अनिवार्य कोरोना टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए थे. गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब वो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ेंगे. ये चेन्नई में 15 अगस्त से लगने वाला है.

बीसीसीआई द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, खिलाड़ियों का चेन्नई पहुंचने के बाद एक बार और टेस्ट किया जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप

सभी भारतीय खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ को फ्रेंचाइजी द्वारा निर्धारित शहर में इकट्ठा होने से पहले 2 कोविड टेस्ट से गुजरना होगा. जिसके सफल होने के 24 घंटे बाद वो यूएई के लिए उड़ान भरने को लिए तैयार होंगे. इससे पहले एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक मेल भेजा है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई के लिए रवाना नहीं हो सकती है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यूएई में एक सुरक्षित आईपीएल का सीजन सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में आईपीएल का 13वां संस्करण जो पहले 29 मार्च से 24 मई तक आयोजित होने वाला था वो COVID-19 महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था.

आईपीएल

हालांकि केंद्र सरकार द्वारा आईपीएल की तैयारियों को अनंतिम रूप देने के लिए अनुमति दी गई थी. COVID-19 के प्रकोप के कारण, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लीग को अब 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच करवाने की आधिकारिक घोषणा की है.

53 दिनों तक चलने वाला ये आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा. रात के मैच 7.30pm IST (6.00pm UAE समय अनुसार) से शुरू होंगे, और दोपहर के मैच 3.30pm IST (2.00pm UAE समय अनुसार) होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details