दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने कहा, अगर ऐसा चलता रहा तो प्लेऑफ 'दूर की कौड़ी' बन जाएगा - IPL 2020

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली 37 रन की हार के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि हम अपनी मुश्किलों का सकारात्मक समाधान ढूंढ रहे हैं.

कोच स्टीफन फ्लेमिंग

By

Published : Oct 11, 2020, 7:06 PM IST

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम के उम्रदराज बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन का आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनकी टीम इसी तरह से खेलती रही तो उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना दूर की कौड़ी हो जाएगा.

चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शनिवार को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. ये पिछले सात मैचों में उसकी पांचवीं हार है. चेन्नई की टीम की टीम की औसत उम्र 30 वर्ष से अधिक है और उसकी अगुवाई 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर हमें अपने दो विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो हमारी स्थिति खराब हो जा रही है. इसलिए हम सकारात्मक समाधान ढूंढ रहे हैं. हम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं."

न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान से पूछा गया कि क्या ये उनके कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण समय है और क्या उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है, उन्होंने कहा, "अगर हमने ऐसा ही खेलना जारी रखा तो प्लेऑफ दूर की कौड़ी बन जाएगा."

कोच स्टीफन फ्लेमिंग और धोनी

फ्लेमिंग ने कहा, "यदि कुछ अन्य कारकों पर गौर करते हो तो ये उम्रदराज टीम है. इसके अलावा परिस्थितियां है. इस स्तर पर स्पिनर अपनी थोड़ी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वे वैसी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहे हैं जिसके कि हम आदी रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हम प्रतिस्पर्धा करने और खेल की अपनी शैली को बदलने की तरीके ढूंढ रहे हैं बशर्ते हम अपने चयन में निरंतरता रखें. हमें बदलाव की सोच रहे हैं. हम जीत का रास्ता खोज रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details