चेन्नई: शेन वाटसन (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ न केवल अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है.
शेन वाटसन और रायडू साझेदारी के दौरान बात करते हुए हैदराबाद से मिले 176 रनों का जवाब देने उतरी चन्नई ने तीन रन के स्कोर पर ही फॉफ डु प्लेसिस (1) को रन आउट के रूप में गंवा दिया। इसके बाद वाटसन और सुरेश रैना (38) ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को संभालने की कोशिश की. रैना टीम के 80 के स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर स्टंपिंग हुए. उन्होंने 24 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। रैना के आउट होने के बाद वाटसन ने अंबाती रायडू (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े.
वाटसन टीम के 160 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. हालांकि तबतक चेन्नई जीत के करीब पहुंच चुकी थी. वाटसन ने 53 गेंदों पर नौ चौके और छह छक्के लगाए.हैदराबाद के लिए राशिद, कप्तान भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
मनीष पांडे और वार्नर ने लगाए अर्धशतक
इससे पहले, मनीष पांडे (नाबाद 83) और डेविड वार्नर (57) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट पर 175 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके. चेन्नई की ओर से हरभजन ने दो और दीपक ने एक विकेट लिया.