इंदौर : इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा इसके टिकट 25 दिसंबर से मिलना शुरू होंगे. जनरल केटेगरी का सबसे सस्ता टिकट 500 रुपए और सबसे महंगा टिकट 4920 रुपए का होगा.
सभी टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे सिर्फ दिव्यांग वर्ग के टिकट काउंटर के माध्यम से जनता खरीद सकती है बताया जा रहा है कि एक विद्यार्थी सिर्फ एक ही टिकट बुक कर सकता है. मैच में विकलांगों के लिए साउथ पवेलियन का टिकट 2153 रुपए और वेस्ट गैलरी का टिकट 250 रुपये तय किया गया है. आम दर्शकों को टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे जिसमें एक व्यक्ति चार टिकट ही बुक कर सकता है.