दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIvsIND: टीम इंडिया के 468 रनों के लक्षय का पिछा कर रही विंडीज ने तीसरे दिन बनाए 45/2 - विराट कोहली

भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होते तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं.

WIvsIND

By

Published : Sep 2, 2019, 4:45 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:24 AM IST

जमैका: भारत और वेस्टइंडीज के बीच किंगस्टन के सबीना पार्क में खेले जा रहे जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए.

भारतीय टीम की ओर से दिए गए 468 रनों के लक्षय का पीछा कर रही विंडीज टीम ने शुरुआत में ही अपने दो विकेट गंवा दिए. कैरेबियाई टीम के सालामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (3) और जॉन कैंपबेल (16) भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मो. शामी का शिकार बने.

फिलहाल शमारा ब्रूक्स (4) और डेरेन ब्रावो (18) वेस्टइंडीज की पारी को संभालते क्रिज पर बने हुए है.

टीम इंडिया

इससे पहले, भारत की दूसरी पारी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (64) और हनुमा विहारी (53) ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इस दौरान दोनों के बीच 111 रनों की शतकीय साझेदारी भी हुई.

हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (4) और लोकेश राहुल (6) इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द पवेलियन लौट गए. चेतेश्वर पुजारा ने मात्र 27 रन बनाए और होल्डर की गेंद पर ब्रूक्स को कैच थमा बैठे.

वेस्टइंडीज vs भारत

कप्तान विराट कोहली के लिए तीसरा दिन सबसे खराब रहा. कोहली अपनी पहली ही गेंद पर केमार रोच द्वारा आउट हो गए. विराट का कैच जे. हैमिल्टन ने पकड़ा.

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाज केमार रोच के हाथों 3 सफलताएं लगी और जेसन होल्डर ने एक विकेट चटकाया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details