हैदराबाद: किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच चार्ल्स लैंगवेल्ड्रट ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है. लैंगवेल्ड्ट का ऐसा कहना है कि शमी ने अपनी ट्रेनिंग से एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. वह अलग स्तर की मेहनत करते हैं और उनकी सफलता सबसे बड़ा कारण भी है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि हाल फिलहाल के समय में शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मौजूदा समय में शमी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टेस्ट फॉर्मेट में तो उनका प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा. लैंगवेल्ड्रट ने कहा, "उनका काम करने का तरीका, इसने मुझे काफी प्रभावित किया है. पहले दिन से वो टीम में ऊर्जा लेकर आए हैं."
चार्ल्स लैंगवेल्ड्रट ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "ट्रेनिंग की जब बात आती है तब वह पैमाने सेट करते हैं. मेरे लिए यह काफी अहम रहा है. ट्रेनिंग की जहां तक बात आती है वो अलग ही हैं. किसी तरह की शिकायत नहीं. वह अपने काम का बोझ बहुत अच्छे से संभालते हैं. वह अपनी ही गेंदबाजी की समीक्षा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि उनका काम करने का तरीका युवाओं में उनके आदर्श बनाता है."
कुछ ही समय पहले शमी ने अपने एक बयान में कहा था कि यूएई की गर्मी भरी स्थिति में वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम रहेगा.