दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी की बढ़ी मुश्किलें , दहेज और यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के मामले में कोलकाता पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है. शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना) और 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं.

Mohammed Shami

By

Published : Mar 14, 2019, 6:37 PM IST

हैदराबाद: पिछले साल उनकी पत्नी हसीन जहां दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.आईपीएल में खेलने की मोहम्मद शमी की तैयारियों को बड़ा झटका लग सकता है. 23 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है.

हसीन जहां ने इससे पहले शमी के परिवार पर भी आरोप लगाए हैं कि शमी के बड़े भाई ने उनके साथ बलात्कार किया था. हसीन यहीं पर नहीं रुकी थी उन्होंने मोहम्मद शमी द्वारा महिलाओं को भेजे गए टेक्स्ट मैसेजों को फेसबुक पर पोस्ट किया था.

ये विवाद भारतीय क्रिकेटर शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद से ही उनका और उनकी पत्नी हसीन का ये घरेलू विवाद सार्वजनिक हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details