नई दिल्ली: सभी खेलों की तरह क्रिकेट भी भ्रष्टाचार से बच नहीं सका है. यहां पर भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिससे क्रिकेट पर भी इलाम लगे हैं. हाल हीं में एक ऐसा मामला सामले आया है जिसके बाद से बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई भी चकरा गई है. ये मामला एक मीडिया हाउस ने सामने लाकर रखा है जिसके बाद से श्रीलंका क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी जांच में लगी हुई है.
चंडीगढ़ टू श्रीलंका, सामने आया क्रिकेट का बड़ा घोटाला - BCCI news
चंडीगढ़ में खेला गया श्रीलंका की यूवा क्रिकेट लीग (UVA Cricket League) का मैच जिसके बाद उसके लाइव स्ट्रीम को लेकर मामला सामने आया है.
![चंडीगढ़ टू श्रीलंका, सामने आया क्रिकेट का बड़ा घोटाला Cricket](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7885301-thumbnail-3x2-ghhj.jpg)
खबरों के मुताबिक चंडीगढ़ में खेले गये एक टी20 मैच को ऐसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर के ये दर्शाया गया कि ये मैच श्रीलंका में खेला गया है. इस मामले कि जांच के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (ACU), पंजाब पुलिस, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसकी जांच कर रहे हैं. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.
बता दें कि ये मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में ‘यूवा टी20 लीग’ मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया. बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है. पंजाब पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये सुनिश्चित करने के लिये इसकी जांच चल रही है कि कहीं इसके तार सट्टेबाजी से तो नहीं जुड़े हैं. इसके अलावा बीसीसीआई भी इसमें शामिल होने वालों की जानकारी हासिल करने के लिये इस पर नजर बनाए हुए है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसे श्रीलंका में इस तरह की मैच की योजना की कोई जानकारी नहीं है.