कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने सोमवार को श्रीलंका के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. वास ने ये भी सूचित किया है कि वो सहायक कर्मचारियों के सदस्य के रूप में वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर निकलने से कुछ घंटे पहले ही वास ने इस्तीफा दे दिया. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा है कि वास का इस्तीफा कुछ व्यक्तिगत मौद्रिक लाभ के कारण आया है.
एसएलसी द्वारा जारी बयान में कहा गया, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के एक दिग्गज और लोकप्रिय क्रिकेटर ने इस वैश्विक मंदी के दौर में पैसे को लेकर राष्ट्रीय ड्यूटी निभाने से इनकार कर दिया है."
श्रीलंका क्रिकेट ने आगे कहा, "श्रीलंका क्रिकेट और पूरा देश चामिंडा वास को देश का उच्च सम्मानीय क्रिकेट खिलाड़ी मानता है. उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन ये बेहद ही निराशाजनक है कि इन हालातों में चामिंडा वास ने अपना इस्तीफा देकर खेल में फिरौती का सहारा लिया है."
बोर्ड के मुताबिक, "चामिंडा वास बोर्ड के अनुबंधित कर्मचारी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना वेतन बढ़ाने की अनुचित मांग की जिसे बोर्ड ने मानने से इनकार कर दिया. वास पहले ही अपने अनुभव, योग्यता और विशेषज्ञता के मुताबिक उन्हें पैसे मिल रहे हैं."
बता दें कि वास को पिछले हफ्ते ही चमिंडा वास को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. वास से पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड साकेर श्रीलंका के गेंदबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने बीते गुरुवार को अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद को छोड़ दिया था.
वास ने अपने क्रिकेट करियर में 111 टेस्ट मैचों में 355 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 322 एकदिवसीय मैचों में 400 विकेट हासिल किए हैं.