शारजाह :विमेंस टी-20 चैलेंज की टीम सुपरनोवाज की स्टार बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने बीते दिनों अपनी टीम की ओर से मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने लंबे-लंबे छक्के लगाए. ओपनिंग करने आईं चमारी ने ऐसे ऐसे शॉट्स मारे जिसकी चर्चा क्रिकेट फैंस के बीच हो रही है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ मैच में सुपरनोवा ने दो रनों से जीत दर्ज कर ली थी.
यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक से पहले किया गया जिम्नास्टिक मीट का आयोजन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवा ने चमारी अट्टापट्टू और प्रिया पुनिया की बदौलत छह ओवरों में ही 50 रन बनाकर अच्छी शुरुआत टीम को दी. अट्टापट्टू ने अपनी पारी में 48 गेंदों पर 67 रन बनाए. इसमें उन्होंने चार छक्के मारे.
अट्टापट्टू ने अपने पॉवर-हिटिंग के पीछे के रहस्य को अपने साथी शकेरा सेलमैन, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमप्रीत कौर के साथ शेयर किया. इसका वीडियो आईपीएल ने शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा - तीन मसाला डोसा और मसाला ऑमेलेट मेरी पावर हिटिंग के पीछे के रहस्य हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगी. सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच कुछ खेल खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि वो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रही है.
यह भी पढ़ें- 44 वर्ष के हुए ब्रेट ली... सोशल मीडिया पर लगा शुभकामनाओं का अंबार
हरमनप्रीत ने कहा, "मुझे लगता है कि ये हमारे लिए शानदार मौका है और हमें खुशी है कि कम से कम हमें कुछ खेल मिल रहे हैं और मैं अब फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रही हूं."