दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चहल ने की बुमराह की बराबरी, बनाया ये खास रिकॉर्ड - Yuzvendra Chahal in 2nd T20

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने विकेटों की संख्या 59 कर ली है. बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. चहल ने इतने विकेट के लिए 44 मैच लिए.

Chahal
Chahal

By

Published : Dec 6, 2020, 6:23 PM IST

सिडनी : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है. चहल ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में एक विकेट लेकर 51 रन खर्च किए और इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या 59 कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. चहल ने इतने विकेट के लिए 44 मैच लिए. इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट है.

इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 52 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार 41, कुलदीप यादव 39 और रवींद्र जडेजा 39 हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी के नाम 98 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम 92 विकेट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details