दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch : युवी ने सिखाई कैरेबियाई खिलाड़ी को पंजाबी, फैंस को बेहद पसंद आई वीडियो - चैडविक वॉल्टन

युवराज सिंह ने विंडीज के चैडविक वॉल्टन को पंजाबी सिखाई जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

yuvraj

By

Published : Nov 19, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 2:30 PM IST

अबु धाबी :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों अबु धाबी में टी-10 लीग खेल रहे हैं. वे मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हैं, उनके साथ विंडीज के चैडविक वॉल्टन भी खेलते जिन्हें युवी ने पंजाबी सिखाई. उन्होंने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

युवी ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा- अच्छी पंजबा बोली मेरे भाई. ओ चल यार चलिए. इस पर सुरेश रैना और प्रवीण कुमार ने भी कमेंट किया था.

मराठा अरेबियंस ने अपने बीते दो मैचों में जीत दर्ज की थी. उन्होंने टीम अबु धाबी और कलंदर्स को हराया था. ग्रुप बी में युवी की टीम अंकतालिका में नंबर-1 पर है. उन्होंने तीन मैचों में से दो मैच जीते हैं. हालांकि युवी ने मैचों में छह और 14 रन ही बनाए थे. उनको टीम अबु धाबी के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें- स्टार ओपनर तमीम इकबाल दूसरी बार बने पिता, घर आई लक्ष्मी

युवी ने भारत के लिए 19 साल तक क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने करियर में 400 से भी ज्यादा मैच खेले हैं और उन्होंने जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Last Updated : Nov 19, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details