दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल के पास मांगने पर केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पर हुई कार्रवाई - दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ

डीडीसीए से आईपीएल के पास मांगने के कारण केंद्र सरकार ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता को उनके कैडर रेलवे में वापस भेज दिया है.

डीडीसीए

By

Published : May 11, 2019, 11:07 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने केंद्रीय ड्यूटी पर आए एक वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पास मांगने के कारण वापस अपने विभाग भेज दिया है. गोपाल कृष्ण गुप्ता को सरकार ने उनके कैडर रेलवे में वापस भेज दिया है.

आपको बता दें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स के 1987 बैच के गुप्ता नई दिल्ली में नई और नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सह-सचिव के पद पर कार्यरत थे.

केंद्र सरकार

मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति ने उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस रेलवे विभाग भेज दिया है. हालांकि आदेश में किसी खास वजह का जिक्र नहीं है लेकिन एक पत्र जरुर है, जिसमें गुप्ता के पास मांगने को कारण बताया गया है.

गौरतलब है कि गुप्ता ने मार्च में डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा को फोन कर 30 मार्च को हुए मैच के लिए पास मांगे थे. जब डीडीसीए ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने तीन अप्रैल को रजत शर्मा के खिलाफ शिकायत लिखी, जिसमें उन्होंने रजत शर्मा द्वारा मांग पूरी न करने पर निराशा जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details