दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को आदर्श मानते हैं बाबर आजम -  बाबर आजम news

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं. पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं."

Babar Azam
Babar Azam

By

Published : May 19, 2020, 4:56 PM IST

Updated : May 19, 2020, 5:49 PM IST

कराची:पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की आक्रामक कप्तानी से सीख लेना चाहते हैं.

आजम इस दिग्गज ऑलराउंडर की तरह संपूर्ण नेतृत्वकर्ता बनने के लिए क्रिकेट के अलावा अपनी अंग्रेजी में भी सुधार कर रहे हैं.

पहले ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे आजम को पिछले हफ्ते एकदिवसीय टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया था. पिछले साल तीनों फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे आजम ने 2020-2021 सत्र के लिए एकदिवसीय कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह ली.

इमरान खान

आजम ने कहा, "इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं. पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं और अंडर-19 टीम के साथ खेलने के समय से ही मुझे कप्तानी का अनुभव है."

उन्होंने कहा कि संपूर्ण कप्तान बनने के लिए आपको सहजता से मीडिया से बात करने में सक्षम होना चाहिए और लोगों के सामने आपको आसानी से खुद को जाहिर करना चाहिए. पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा, "आजकल बल्लेबाजी पर ध्यान देने के अलावा मैं अंग्रेजी भी सीख रहा हूं."

25 साल के बाबर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की रैंकिंग से भी संतुष्ट नहीं हैं. बाबर ने उम्मीद जताई कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा क्योंकि वह आीईसीसी की प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुआई करना चाहते हैं.

बाबर आजम

कोविड-19 महामारी के बीच जुलाई में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा, इंग्लैंड का दौरा करना आसान नहीं होगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और समुचित इंतजाम होने पर ही दौरा संभव होगा.

इससे पहले विराट से अपनी तुलना पर आजम ने कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनकी तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि वे दोनों अलग तरह के बल्लेबाज हैं.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी विराट कोहली के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए, वो एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं और मैं अलग तरह का. मेरा काम अपनी टीम के लिए मैच जिताना है और मैं इस पर ध्यान दूंगा, तुलना पर नहीं."

Last Updated : May 19, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details