दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल और पंत को थोड़ा सा भी मौका नहीं दे सकते :टिम पेन

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है कि राहुल और पंत क्या कर सकते हैं.

Can't give space to KL Rahul and Rishabh Pant says Tim Paine on Boxing Day Test
Can't give space to KL Rahul and Rishabh Pant says Tim Paine on Boxing Day Test

By

Published : Dec 25, 2020, 1:35 PM IST

मेलबर्न: ऑस्टेलिया ने शनिवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली नए खिलाड़ियों की भारतीय टीम के खिलाफ अपना होमवर्क कर लिया है.

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को यह बात कही. भारतीय टीम ने बदलावों के तहत लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. इस मैच में विराट कोहली नहीं होंगे क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं.

रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे. मोहम्मद शमी भी चोटिल हैं इसलिए वो भी नहीं खेलेंगे. यह दो मजबूरन बदलाव भारत को करने हैं. इसके अलावा भी कुछ और बदलाव भारत कर सकता है.

टिम पेन

पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है कि राहुल और पंत क्या कर सकते हैं.

पेन ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "हम जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी उनकी टीम में आएंगे, जैसे राहुल और पंत, दोनों खतरनाक खिलाड़ी हैं और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे. अगर हम इन खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत मौका देते हैं तो ये लोग काफी कुछ कर सकते हैं. इसलिए हमें उसी तरह से वार करने होंगे जिस तरह से हमने एडिलेड में किया था. हम जानते हैं कि हमने पहला टेस्ट जीता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि हम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ही टक्कर में आ पाए थे."

पेन ने कहा कि मेजबान टीम ने सीरीज से पहले भारत के हर खिलाड़ी के लिए होमवर्क किया है.

कप्तान ने कहा, "सीरीज से पहले हमने उनके सभी खिलाड़ियों को लेकर होमवर्क किया, उनकी कमजोरी और मजबूत पक्ष क्या हैं और कुछ एरिया निकाले जहां हम उनके बल्लेबाजों पर आक्रमण कर सकते थे, यह इससे उलट उनके गेंदबाजों के खिलाफ रन कर सकते हैं. सीरीज से पहले ही यह सभी चीजें की जा चुकी हैं. कल हमने एक बार उन चीजों को दोबारा देखा. इस बार भी हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है. हम उन चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे जो हम कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, "हमने इस बात पर चर्चा की है कि कौन खेल सकता है और उनकी टीम किस तरह की हो सकती है. हमने उनके कुछ नए खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाई है."

पेन ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान अच्छी शुरुआत और दूसरा जीतने पर है.

उन्होंने कहा, "हमने इस पर बात की है कि हमारे लिए पहले टेस्ट मैच जैसी सोच के साथ उतरना कितना जरूरी है. हमें उन्हें बैकफुट पर धकेलने की कोशिश करनी होगी जैसा हमने एडिलेड में किया था और अगर हम यह कर सके, तो तीसरा और चौथा टेस्ट काफी रोचक हो जाएंगे. पहले हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी और उन्हें दबाव में लाना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details