ढाका : बांग्लादेश के पूर्व टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब ने बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच जनवरी 2018 त्रिकोणीय सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बुकी द्वारा संपर्क किए जाने की खबर नहीं दी. जिसके कारण आईसीसी ने मंगलवार को दो साल के निलंबित कर दिया था. इससे वह भारत के आगामी दौरे से भी बाहर हो गये.
इस प्रतिबंध में 12 महीने की निलंबित सजा शामिल है जो विश्व संस्था की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करने पर ही प्रभावी होगी.
बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का ट्वीट मुर्तजा ने किया ट्वीट
मुर्तजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बंगाली में लिखा, ‘‘निश्चित तौर पर मुझे भी 13 साल से अपने साथी के साथ हाल की घटनाओं के कारण कुछ रातों तक नींद नहीं आएगी लेकिन ये सोचकर चैन की नींद सो सकता हूं कि वो 2023 विश्व कप में टीम की अगुवाई करेगा क्योंकि उसका नाम शाकिब अल हसन है.’’
बैन को लेकर शाकिब का आया बयान, कहा - मुझे बेहद दुख है
रहमान का ट्वीट
मुशफिकुर रहमान ने भी अपने साथी का पक्ष लिया और कहा कि वह शाकिब के बिना मैदान पर उतरने के बारे में नहीं सोच सकते. रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘मैं नहीं जानता कि क्या कहना चाहिए. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें उसे बिना खेलना है लेकिन मैं एक बात मैं अच्छी तरह से जानता हूं आप दमदार वापसी करोगे. हम उस दिन का इंतजार करेंगे शाकिब भाई हम शाकिब के साथ हैं.’’