हैदराबाद :आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराजर्स हैदराबाद ने धाकड़ ओवर डेविड वॉर्नर अब स्वदेश लौटे वाले हैं. 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में लगने वाले कैंप का हिस्सा बनने के लिए उन्हें वापस जाना है. उन्होंने इस आईपीएल सीजन का आखिरी मैच पंजाब के खिलाफ खेला. इस मौके पर उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने अपने पति के लिए इमोशनल ट्वीट लिखा है.
आपको बता दें कि वॉर्नर ने 56 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी पत्नी उनके खेल से बेहद खुश दिखीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आपकी आईपीएल के इस सीजन की बेहतरीन फिनिशिंग रही. बच्चियों को और मुझे आप पर हमेशा से गर्व रहा है और हमेशा रहेगा. आपका काम करने का तरीका और कभी हार न मानने वाला एटिट्यूड प्रेरणादायक है. हम आपसे प्यार करते हैं.