एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा था. इस पर उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर बेहद खुश हुईं और उन्होंने एक ट्वीट लिख कर उनका मनोबल बढ़ाया.
कैंडिस ने लिखा- ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि इच्छाशक्ति से आती है. (महात्मा गांधी) ये जरूरी नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. जरूरी ये है कि आप खुद पर कितना भरोसा करते हैं.
वॉर्नर ने जड़ा तिहरा शतक तो वाइफ कैंडिस ने किया खास ट्वीट, महात्मा गांधी का लिखा Quote - डेविड वॉर्नर
कैंडिस वॉर्नर ने अपने पति डेविड वॉर्नर के लिए मनोबल बढ़ाते हुए एक खास ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा- ये जरूरी नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. जरूरी ये है कि आप खुद पर कितना भरोसा करते हैं.
डेविड वॉर्नर
यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : कर्नाटक बना चैंपियन, फाइनल में तमिलनाडु को 1 रन से हराया
वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 335 रन बना कर नाबाद रहे थे. कप्तान टिम पेन ने 589/3 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीत जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
Last Updated : Dec 2, 2019, 10:28 AM IST