एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अगर फिट घोषित कर दिए जाते हैं, तो वो भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पदार्पण कर सकते हैं. ग्रीन को भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी और कनकशन के कारण वो मैच से बाहर हो गए थे.
एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले अगर वह मेडिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. लैंगर ने कहा कि वह बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं.
इंजरी के दौरान पिच पर बैठे कैमरून ग्रीन लैंगर ने कहा, "अगर वह फिटनेस पास कर लेते हैं तो वह खेलेंगे. हम कनकशन और कनकशन प्रोटोकॉल को देख रहे हैं. यह एक बहुत ही असामान्य घटना थी जो उसके साथ घटित हुई. यदि कैमरन प्रोटोकॉल से गुजरते हैं और वह अच्छा महसूस करते हैं तो वह खेलेंगे."
उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें पिछली रात देखा है. उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उनको सुबह (मंगलवार) एक और टेस्ट किया गया था ताकि उनको लेकर हमें अच्छी खबर मिल पाए. वह बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और आप अपना टैलेंट एक रात में नहीं गंवा देते. वह लगातार इसकी कोशिश में लगे हुए हैं. आज हम उनके खेल पर नजर रखेंगे और देखेंगे कि वह किस तरह से खेल रहे हैं. एक दो दिन में इस बात पर फैसला हो जाएगा कि पारी की शुरूआत किसे करना है."