मेलबर्न : 35 वर्षीय व्हाइट, इस सीजन में विक्टोरिया और मेलबर्न रेनेगेडस के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा वो विक्टोरिया की शेफील्ड शील्ड तथा जेएलटी वनडे कप और रेनेगेडस की बीबीएल खिताबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि अगले सीजन के लिए दोनों ही टीमों ने उन्हें अपने अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया है.
दोनों की अनुबंध सूची से बाहर रखा गया
दोनों टीमों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि व्हाइट को आगामी सीजन के लिए घरेलू क्रिकेट और बीबीएल दोनों की अनुबंध सूची से बाहर रखा गया है. क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक शॉन ग्राफ ने एक बयान में कहा, "फैसला लेने की प्रक्रिया किसी भी तरह से आसान नहीं होती है.