दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए जल्द गठित होगी CAC: सौरव गांगुली - सौरव गांगुली news

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, अगले कुछ दिन में सीएसी का गठन होगा. ये सिर्फ एक बैठक करेगी क्योंकि मुख्य कोच की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.

Sourav Ganguly, CAC
Sourav Ganguly

By

Published : Dec 20, 2019, 11:17 PM IST

कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिन में क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा जो तीन साल के लिए नई चयन समिति का चयन करेगी.

गांगुली ने कहा कि सीएसी का गठन सिर्फ एक बैठक के लिए किया जाएगा जो चयनकर्ताओं पर फैसला लेगी क्योंकि पुरूष टीम के मुख्य कोच का चयन कपिल देव की अध्यक्षता वाली पूर्व समिति कर चुकी है.

क्रिकेट सलाहकार समिति

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'अगले कुछ दिन में सीएसी का गठन होगा. ये सिर्फ एक बैठक करेगी क्योंकि मुख्य कोच की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.'

मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी का अभी एक साल का कार्यकाल बाकी है लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें भी हटाया जाएगा.

कपिल देव

सीएसी की नियुक्ति हितों के टकराव का एक बड़ा मसला रही है. सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव तक पर हितों के टकराव के आरोप लगे जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

गांगुली ने अपनी फैंटेसी इलेवन भी चुनी जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर शीर्षक्रम में हैं. ऋषभ पंत इसमें विकेटकीपर हैं. उन्होंने कप्तान हालांकि खुद को ही रखा है. उन्होंने कहा, 'मैं टीम का कप्तान और कोच रहना चाहूंगा और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details