दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व कप्तानों को उनकी वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि देगा CAB -  Cricket Association of Bengal

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने पूर्व कप्तान और बंगाल के महान खिलाड़ी पंकज रॉय की 92वीं वर्षगांठ पर कहा, "हम उन लोगों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान दिया है."

Abhishek Dalmiya
Abhishek Dalmiya

By

Published : Jun 1, 2020, 8:12 AM IST

कोलकाता:बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कहा है कि वह बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तानों को उनकी वर्षगांठ पर श्रद्धंजलि देगा. सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने रविवार को इस बात जानकारी दी.

डालमिया ने पूर्व कप्तान और बंगाल के महान खिलाड़ी पंकज रॉय की 92वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की.

अभिषेक ने रविवार को ईडन गार्डन्स क्लब हाउस में रॉय को श्रद्धंजलि दी. रॉय ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

इस मौके पर सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, मुख्य सचिव देबब्रता दास और रॉय के बेटे तथा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रणब रॉय भी मौजूद थे.

पंकज रॉय

अभिषेक ने कहा, "हम उन लोगों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान दिया है और हम उन्हें हर साल उनका सम्मान करना चाहते बल्कि हर क्रिकेटर को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की सेवा की है."

उन्होंने कहा, "इस प्रयास में हम, अतीत के उन कप्तानों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने देश के लिए खेला और जो हमें छोड़कर दुनिया से चले गए हैं. हम उनके जन्मदिन पर जो मौजूदा खिलाड़ी हैं, उनको कार्ड भेजेंगे. एक बार जब ऑफिस शुरू हो जाएगा, हम इस पर काम करेंगे."

बता दें कि पंकज रॉय ने साल 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वीनू मांकड़ के साथ 413 रन के विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्हें आज भी इस शानदार साझेदारी के लिए याद किया जाता है. 52 साल के बाद इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ ने तोड़ा. उन्होंने साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ 415 रनों की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को तोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details